जैसा कि आप सब लोगों को पता चल ही गया होगा कि २३ मार्च से अरविन्द जी और अन्ना जी दिल्ली में अनशन में बैठने वाले है! नाजायज बिजली और पानी बिल के खिलाफ सविनय अवज्ञा आन्दोलन कि शुरुआत की जा रही है ! हमारी सरकार से कोई मांग नहीं है लेकिन जनता से अपेक्षा रखते है कि वो इस लड़ाई में खुलकर आगे आए, ये लड़ाई जनता के मन से डर हटाने के लिए है ! जिस देश की जनता डरी हुई हो वो देश कैसे तरक्की कर सकता है ? दिल्ली की जनता से आग्रह है कि वो बिजली और पानी का बिल आधा चुकाए !
कोरबावासियों से हमारा आह्वाहन है की २३ मार्च को सुभाष चौक कोरबा में सुबह १० बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इकट्ठा हो और अरविन्द जी और अन्ना जी की इस ऐतिहासिक कदम का साथ दे और साथ ही सभी सरकारों को ये सन्देश जाए की आम आदमी आज जाग गया है, आम आदमी आज तैयार हो गया है हर अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ने के लिए ! २३ मार्च को ही शाम ४ बजे एक रैली निकाली जायेगी कोसाबाड़ी से सीतामड़ी तक, इसमें लोगों को हर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े होने और आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया जायेगा आम आदमी पार्टी उनका हर कदम पर साथ देगी !
ऐ घर पे बैठे तमाशबीन लोग
लुट रहा है मुल्क, कब तलक रहोगे खामोश
शिकवा नहीं है उनसे, जो है बेखबर
पर तु तो सब जानता है, मैदान में क्यों नहीं रहा उतर
क्या ये मुल्क तेरा नहीं,या तु यहाँ रहता नहीं
दिखा दे आज दुनिया को, जिंदा है तु मुर्दा नहीं
घर के अंदर चीखने से, कुछ भी ना बदल पायेगा
आवाज़ वही खत्म हो जायेगी ,कोई सुन भी ना पायेगा
क्यों रोकता है अपने कदम, है तुझे किसका डर
इस लुट का तो हो रहा, तेरे घर पर भी असर
बुजदिली तुझमे भरी,या मुल्क से प्यार नहीं
इंतज़ार है खुदा का,या गद्दारी में हो शामिल कहीं
हौसलेवालों पर ही बरसती है खुदा की रहमत
एक कदम बढ़ाया ही नहीं, और कोसता है अपनी किस्मत
अगर प्यार है मुल्क से, तो अदा करो इसका नमक
कन्याकुमारी से दिल्ली तक, भर दो पूरा सड़क
जय हिंद ! वंदे मातरम !
विनीत
भूपेन्द्र जायसवाल
जिला संयोजक आम आदमी पार्टी कोरबा