आज दिनांक 23/02/2013 को ग्राम केशलपुर और देहान्पारा मोहल्ला बालको की बिजली पानी की समस्या और शराब भट्टी को हटवाने की मांग को आम आदमी पार्टी कोरबा ने जिला संयोजक भूपेंद्र जायसवाल और जिला सचिव प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में जिलाधीश के समक्ष रखा,जिलाधीश ने आश्वाशन दिया की बहुत जल्द ही कार्यवाही की जाएगी,साथ में पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ता और केशलपुर के बहुत से ग्रामीण उपस्थित थे!
Tuesday, 26 February 2013
जिलाधीश कार्यालय में आम आदमी पार्टी जनसमस्या के साथ!!
आज दिनांक 23/02/2013 को ग्राम केशलपुर और देहान्पारा मोहल्ला बालको की बिजली पानी की समस्या और शराब भट्टी को हटवाने की मांग को आम आदमी पार्टी कोरबा ने जिला संयोजक भूपेंद्र जायसवाल और जिला सचिव प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में जिलाधीश के समक्ष रखा,जिलाधीश ने आश्वाशन दिया की बहुत जल्द ही कार्यवाही की जाएगी,साथ में पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ता और केशलपुर के बहुत से ग्रामीण उपस्थित थे!
Sunday, 24 February 2013
आम आदमी पार्टी कोरबा द्वारा कुसमुंडा कार्यकारिणी का गठन
आज दिनांक २४/०२/२०१३ को दुर्गा पंडाल विकासनगर कुसमुंडा में बैठक आयोजित कर कुसमुंडा के लिए कार्यकारिणी गठित की गई ! बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक भूपेन्द्र जायसवाल तथा मंच संचालन जिला सचिव प्रदीप अग्रवाल द्वारा किया गया ! कुसमुंडा के सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में पार्टी के आगामी योजनाओं तथा कार्यविधि पर विस्तृत चर्चा की गई और कार्यकारिणी का गठन किया गया जो निम्न है -
संयोजक - सुरेश जैन
सह संयोजक - सुरेश शर्मा
सचिव - अरुण कुमार झा
सह सचिव - शिवराज सिंह
कोषाध्यक्ष - सुरेश पाल
कार्यकर्ता संयोजक - हरदीप सिंह
संपर्क प्रभारी - महेंद्र कुमार गभेल
वेबसाइट मेनेजर - महेश विश्वकर्मा
मीडिया मेनेजर - प्रकाश बागे
संयोजक - सुरेश जैन
सह संयोजक - सुरेश शर्मा
सचिव - अरुण कुमार झा
सह सचिव - शिवराज सिंह
कोषाध्यक्ष - सुरेश पाल
कार्यकर्ता संयोजक - हरदीप सिंह
संपर्क प्रभारी - महेंद्र कुमार गभेल
वेबसाइट मेनेजर - महेश विश्वकर्मा
मीडिया मेनेजर - प्रकाश बागे
Saturday, 23 February 2013
आम आदमी पार्टी कोरबा शराब भट्टी हटवाने में दैहानपारा निवासियों के साथ
आम आदमी पार्टी कोरबा के जिला संयोजक भूपेन्द्र जायसवाल के दैहानपारा (बाल्को) जन संपर्क अभियान के समय वहाँ उपस्थित महिलाओं ने बस्ती में स्थित शराब भट्टी को हटवाने में सहायता मांगी ! जिसके लिए जिला संयोजक ने पूर्ण मदद देने का आश्वासन दिया ! एक पत्र जो जिलाधीश के नाम पर लिखा गया है जिसको 25/02/2013 को जिला संयोजक, जिला सचिव एवं बाल्को कार्यकारिणी सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिलाधीश को सौपा जायेगा जो कि निम्न है -
प्रति,
श्रीमान जिलाधीश
कोरबा छ. ग.
विषय - देशी शराब दूकान को मोहल्ले से दूर करवाने बाबत !
महोदय,
हमारे मोहल्ले दैहानपारा बाल्को से
लगा हुआ एक देशी शराब दूकान है जहाँ पर लोग अक्सर शराब पीने के बाद गाली गलौच करते
है ! हमारे घरों में शौचालय की व्यवस्था ना होने की वजह से हमें खुले में जाना
पड़ता है लेकिन यहाँ पर शराब दूकान होने की वजह से अक्सर छेड़खानी की वारदात होती
रहती है ! मोहल्ले की लगभग सारी महिलाये इस शराब दुकान से परेशान है ! शराब दुकान
पास में होने की वजह से मोहल्ले के नौजवान युवक भी शराबखोरी की लत का शिकार बन गए
है ! शराब दुकान के आसपास ही तीन स्कुल बाल सदन उच्चतर माध्यमिक शाला, शासकीय
उच्चतर माध्यमिक शाला और सरस्वती शिशु बल मंदिर स्थापित है, जिसके लिए मोहल्ले की
लड़कियों को शराब दुकान के सामने से होकर गुजरना पड़ता है चूँकि यह तिराहे पर
स्थापित है ! अभी हाल ही में मुख्यमंत्री श्री रमण सिंह द्वारा ये घोषणा किया गया
है कि मंदिर के नजदीक की सारी शराब दुकाने बंद की जायेगी जबकि यहाँ पर पास में ही
कृष्ण पंडाल है जिसमे राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित है !
अतः आपसे निवेदन है कि अतिशीघ्र ही इस शराब
दुकान को मोहल्ले से हटा दिया जाये ! यदि जल्दी ही हमारे आवेदन पर विचार नहीं किया
गया तो हम सारी महिलाये आन्दोलन पर बैठ जायेंगे !
धन्यवाद
आवेदक
दिनांक
– समस्त महिलाये दैहान पारा
प्रतिलिपी
–
बाल्को
१.कार्यालय आबकारी विभाग
२.पुलिस थाना बाल्को
Friday, 22 February 2013
आम आदमी पार्टी बाल्को केशलपुर ग्राम के लिए संघर्षरत
आम आदमी पार्टी पिछले 7 दिनों से ग्राम पंचायत गुड़मा के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशलपुर के लिए संघर्षरत है ! आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक भूपेन्द्र जायसवाल, बाल्को के सक्रिय कार्यकर्ताओ सहित केशलपुर ग्राम का दौरा किया गया जहा पर बिजली पानी सड़क सहित अन्य समस्याओं का पता चला जिसके लिए एक पत्र तैयार किया गया है जिसको 25/02/2013 को जिलाधीश को सौपा जायेगा , जो कि निम्न है -
प्रति,
श्रीमान जिलाधीश महोदय
कोरबा छ. ग.
विषय
– केशलपुर ग्राम की समस्याओं के समाधान बाबत !
महोदय,
निवेदन है कि ग्राम पंचायत गोड़मा
के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशलपुर में आज़ादी के 65 सालों बाद भी बिजली नहीं
पहुँच पायी है जबकि 10 किलोमीटर के अंदर ही पॉवर
प्लांट (बाल्को ) स्थापित है ! एक तरफ सरकार, छत्तीसगढ़ में बिजली सरप्लस
होने का दावा करती है और दूसरी तरफ अभी भी हमारा गांव अँधेरे में डूबा हुआ है ! कई
बीपीएल परिवारों वाला, आदिवासी बाहुल्य हमारा गांव
जंगल के बीच स्थापित है, शाम होते ही साँप जैसे जीवों
का खतरा बढ़ जाता है ! बच्चों का अँधेरे में पढ़ना लिखना भी मुश्किल हो जाता है ! 2 बार हम लोग जिलाधीश के समक्ष बिजली की समस्या रख चुके है लेकिन अभी तक कोई
सुनवाई नहीं हुई है ! हमारा गाँव जिस ग्राम पंचायत गोड़मा में आता है वहाँ तक बिजली
पहुँच चुकी है और हमें सुनने में आया है कि हमारे ग्राम केशलपुर में भी बिजली लगने
का प्रस्ताव पारित हो गया है तथा यहाँ के लिए जो खम्भे गिरने थे वो खम्भे ग्राम
केसला में गिर गया है चूँकि हमारा गांव ग्राम केसला का ही अंग माना जाता है लेकिन
वह गांव नदी के दूसरी तरफ है ! बिजली की समस्या तो हमारी प्राथमिकता है ही साथ में
अन्य तरह कि समस्याओ से भी हमें दो चार होना पड़ता है जैसे ग्राम केसला और केशलपुर
के बीच पुल नहीं होने की वजह से बरसात में आवागमन का अवरुद्ध हो जाना, दलदली भूमि
होने की वजह से चूँकि अभी गलियां का कांक्रीटीकरण
नहीं हुआ है गलियों का बरसात में कीचड़ हो जाना ! गर्मियों में तालाब का पानी सुख
जाता है अतः तालाब का गहरीकरण करना आवश्यक है ! ग्राम केशल पुर में कुल 4 हैंडपंप है जिनमे से 3 खराब हो गए है ! यहाँ लगभग
सभी परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजार रहे है लेकिन केवल कुछ ही लोगों का
बीपीएल कार्ड बना है ! ये सारी समस्याएं 27/04/2012 के ग्राम सुराज अभियान में
पंजीकृत कराई गई थी लेकिन उनमें से एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है !
अतः हमारी निम्नलिखित समस्याओं का जल्दी ही
उपाय करने की कृपा करे जो कि अतिआवश्यक है
१. ग्राम पंचायत गोड़मा के अंतर्गत आने वाले
ग्राम केशलपुर में बिजली की सुविधा उपलब्ध करावे !
२. ग्राम केसला और केशलपुर के बीच पुल का निर्माण !
३. खराब हुए 3 हैण्डपम्पो की मरम्मत !
४. तालाब का गहरीकरण !
५. गली का कांक्रीटीकरण !
६. जिन परिवारों को बीपीएल कार्ड
नहीं मिल पाया है उन्हें बीपीएल कार्ड उपलब्ध करावे !
हमारी
उपरोक्त समस्याओं पर 15 दिनों के भीतर कोई कार्यवाही
ना होने की स्थिति में हम सभी गांववाले आन्दोलन पर बैठ जायेंगे !
धन्यवाद
दिनांक 25/02/2013 आवेदक
समस्त ग्रामवासी ग्राम केशलपुर
संलग्न-
27/04/2012 ग्राम सूरज अभियान की प्रति ग्राम पंचायत गोड़मा विकासखंड कोरबा
Thursday, 14 February 2013
उरगा कार्यकारिणी का गठन
आज दिनांक १४/०२/२०१३ को बैठक आयोजित कर उरगा कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे निम्नलिखित लोगों को पदभार दिया गया -
संयोजक -अश्वन कुमार साहू
सचिव - मुकेश कुमार बैरागी
कोषाध्यक्ष - विरेन्द्र साहू
संपर्क प्रभारी - नरेन्द्र पटेल
संयोजक -अश्वन कुमार साहू
सचिव - मुकेश कुमार बैरागी
कोषाध्यक्ष - विरेन्द्र साहू
संपर्क प्रभारी - नरेन्द्र पटेल
Sunday, 10 February 2013
आम आदमी पार्टी दीपिका कार्यकारिणी का गठन
आज दिनांक १०/०२/२०१३ को शिव मंदिर उद्यान प्रगति नगर दीपिका में बैठक आयोजित कर दीपिका इकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया ! जिसमे बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक श्री भूपेन्द्र जायसवाल द्वारा तथा संचालन जिला सचिव श्री प्रदीप अग्रवाल द्वारा किया गया ! भारी मात्रा में सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव किया गया, जिसमे २० लोगों को पदभार दिया गया जो निम्न है -
संयोजक - श्री देवेन्द्र गुप्ता
सह संयोजक - भौनेंद्र धारीवाल
कोषध्यक्ष - डॉ श्री अमरनाथ चंद्रा
सचिव - श्री नूर मोहम्मद
सह सचिव - दिलीप चौरसिया
कार्यकर्ता संयोजक - बंशीदास महंत, बहाउद्दीन अंसारी ,रामप्रताप पाटनवार
मीडिया मेनेजर - दिव्य दीपक
संपर्क प्रभारी - प्रवीण कुमार , धर्मेन्द्र भारत
प्रचार प्रभारी - कमल सिंह, मो. सुल्तान अंसारी
वेबसाइट मेनेजर - राजू शर्मा
मीडिया प्रवक्ता - विनय कुमार मिश्रा
युवा कार्यकर्ता संयोजक - जुबेर अहमद , निर्मल सिंह, राधेश्याम पटेल, देवसिंह कँवर, धरम दास गुप्ता
संयोजक - श्री देवेन्द्र गुप्ता
सह संयोजक - भौनेंद्र धारीवाल
कोषध्यक्ष - डॉ श्री अमरनाथ चंद्रा
सचिव - श्री नूर मोहम्मद
सह सचिव - दिलीप चौरसिया
कार्यकर्ता संयोजक - बंशीदास महंत, बहाउद्दीन अंसारी ,रामप्रताप पाटनवार
मीडिया मेनेजर - दिव्य दीपक
संपर्क प्रभारी - प्रवीण कुमार , धर्मेन्द्र भारत
प्रचार प्रभारी - कमल सिंह, मो. सुल्तान अंसारी
वेबसाइट मेनेजर - राजू शर्मा
मीडिया प्रवक्ता - विनय कुमार मिश्रा
युवा कार्यकर्ता संयोजक - जुबेर अहमद , निर्मल सिंह, राधेश्याम पटेल, देवसिंह कँवर, धरम दास गुप्ता
Saturday, 9 February 2013
बांकी मोंगरा कार्यकारिणी का गठन
आम आदमी पार्टी की बांकी मोंगरा इकाई की कार्यकारिणी के गठन हेतु पार्टी के मनोरंजन मंदिर स्थित कार्यालय में बैठक आहूत की गई बैठक में पचास से ज्यादा सदस्य शामिल हुए ! बैठक में भावी रणनीति तथा ग्रामीण क्षेत्रो तक विस्तार प्रचार प्रसार पर चर्चा हुई इसके अलावा लोकतान्त्रिक तरीके से सर्वसम्मति द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया गया ! बैठक का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव श्री प्रदीप अग्रवाल के द्वारा किया गया ! कार्यकारिणी में इन सदस्यों का चयन किया गया -
संयोजक - श्री ठाकुर प्रताप सिंह
सह संयोजक -श्री अनिल दुबे
सचिव - श्री खगेश्वर पारधी
सह सचिव - श्री राम चंद्र साधू
कोषाध्यक्ष - सरोज शर्मा
संगठनकर्ता- राम कुमार साहू
कार्यालय प्रभारी -महेश पाठक
प्रचार प्रभारी - सचिन कुमार
संपर्क प्रभारी - रंजय कुमार सोनी
वेबसाइट मेनेजर - राकेश सिंह
युवा संगठनकर्ता - रियाजुल हक
सागर कुमार
विनोद कुमार
संयोजक - श्री ठाकुर प्रताप सिंह
सह संयोजक -श्री अनिल दुबे
सचिव - श्री खगेश्वर पारधी
सह सचिव - श्री राम चंद्र साधू
कोषाध्यक्ष - सरोज शर्मा
संगठनकर्ता- राम कुमार साहू
कार्यालय प्रभारी -महेश पाठक
प्रचार प्रभारी - सचिन कुमार
संपर्क प्रभारी - रंजय कुमार सोनी
वेबसाइट मेनेजर - राकेश सिंह
युवा संगठनकर्ता - रियाजुल हक
सागर कुमार
विनोद कुमार
Sunday, 3 February 2013
कटघोरा कार्यकारिणी का गठन
दिनांक ०३/०२/२०१३ को कटघोरा में सभा आयोजित कर कटघोरा कार्यकारिणी का गठन किया गया ! जिसमे १० लोगों को पदभार दिया गया जो निम्न है -
संयोजक - दिनेश जायसवाल
सह संयोजक - रूपेश डिक्सेना
सचिव - बनस कुमार
सह सचिव - अरविन्द राजपूत
कोषाध्यक्ष - राजेश्वर टेकाम
मीडिया प्रवक्ता -कामता प्रसाद राजवाड़े
कार्यकर्ता संयोजक - धीरपाल दास दीवान
कार्यकर्ता संयोजक युवा - सूरज बंजारे
संपर्क प्रभारी - मिलिंद अनंत
प्रचार प्रभारी - छोटेलाल गुर्जर
संयोजक - दिनेश जायसवाल
सह संयोजक - रूपेश डिक्सेना
सचिव - बनस कुमार
सह सचिव - अरविन्द राजपूत
कोषाध्यक्ष - राजेश्वर टेकाम
मीडिया प्रवक्ता -कामता प्रसाद राजवाड़े
कार्यकर्ता संयोजक - धीरपाल दास दीवान
कार्यकर्ता संयोजक युवा - सूरज बंजारे
संपर्क प्रभारी - मिलिंद अनंत
प्रचार प्रभारी - छोटेलाल गुर्जर
Saturday, 2 February 2013
करतला कार्यकारिणी का गठन
दिनांक ०२/०२/२०१३ को करतला में आम आदमी पार्टी की बैठक कर करतला की कार्यकारिणी का गठन किया गया ! जिसमे चार लोगों को पदभार दिया गया जो निम्न है -
संयोजक -सुनील कुमार पटेल
सचिव - साध राम रावत
कोषाध्यक्ष -चंद्र प्रकाश
संपर्क प्रभारी - कमलेश्वर प्रसाद कश्यप
संयोजक -सुनील कुमार पटेल
सचिव - साध राम रावत
कोषाध्यक्ष -चंद्र प्रकाश
संपर्क प्रभारी - कमलेश्वर प्रसाद कश्यप
Friday, 1 February 2013
कोरबा शहर की कार्यकारिणी का गठन
दिनांक 31/1/2013 को ओपन थिएटर घंटा घर चौक में आम आदमी पार्टी कोरबा ब्लाक की बैठक संपन्न हुई जिसमे बहुत से सदस्य उपस्थित थे!इस बैठक में कोरबा शहर की कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमे 15 सदस्यों को पदभार मिला!
उनके नाम हैं-
रामजी शर्मा (9826520510) -संयोजक
सौरभ गुप्ता (8251045582) -सहसंयोजक
ओम प्रकाश खन्ना (9827117953) -सचिव
अनुभव राकेश (9926159913) - सहसचिव
संतोष सिंह (9630765506) - कोषाध्यक्ष
प्रकाश सोनी (9993262289) - संपर्क प्रभारी
राजेश यादव (9827954851) - कार्यकर्ता संयोजक
विनोद खूंटे (9584427867) - प्रचार प्रभारी
राम लखन खरे (8109773384) - मीडिया प्रभारी
अनिल साहू (8817834804) - युवा संगठनकर्ता
विनयप्रकाश पाण्डेय (8962359800)- युवा संगठनकर्ता
अंकित तिवारी (7509151999) - युवा संगठनकर्ता
रामगोपाल प्रजापति (8463807900)- युवा संगठनकर्ता
अरविन्द प्रजापति (9691507127)- युवा संगठनकर्ता
यह पार्टी क्यों
पिछले दो साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरे !दो साल के इस आन्दोलन ने देश की सभी पार्टियों को बेनकाब कर दिया!इस देश की किसी भी पार्टी से भ्रष्टाचार मुक्त भारत की उम्मीद नहीं की जा सकती !पिछले दो सालों में हमने सब कुछ करके देख लिया !सर्कार से चर्चा की, सभी पार्टियों से प्रार्थना की, उनके सामने गिडगिडाए , धरना दिया,प्रदर्शन किया और तीन बार अनिश्चितकालीन अनशन किया!लेकिन ये पार्टियाँ नहीं माने! बार बार जनता को धोखा देते रहे!
अब गिडगिडाने से काम नहीं चलेगा अब इन सभी पार्टियों को सत्ता से उखाड़ कर फेकना होगा!पूरी व्यवस्था बदलनी होगी!हम ये नहीं कह रहे कि जो लोग आज राजनीति में बैठे हैं ,वे सभी भ्रष्ट हैं!हम ये नहीं कह रहे की हम लोग ईमानदार हैं और यदि हम सत्ता में आ गए तो हम सरकार ईमानदारी से चलाएंगे!हम यह कह रहे हैं कि हमारे देश की राजनितिक व्यवस्था दूषित हो चुकी है और इस व्यवस्था को पूरी तरह से बदलना होगा!ऐसी व्यवस्था हो जिसमे जनता के हाथ में चाबी हो!अतः हम सत्ता हासिल करके सत्ता भोगने नहीं जा रहे! हम सत्ता के केन्द्रों को ध्वस्त करके राजनितिक सत्ता सीधे जनता के हाथ में देने जा रहे हैं!
Subscribe to:
Posts (Atom)