Saturday, 18 May 2013
Tuesday, 7 May 2013
आम आदमी पार्टी के जिला सम्मेलन में लिए गये फैसले
आम आदमी पार्टी कोरबा के 5 मई को हुए जिला सम्मेलन की कुछ महत्वपूर्ण फैसले -
१. लगभग सभी कार्यकर्ताओ ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने के पक्ष में वोट किया !
२. तीन महीनो के भीतर कोरबा जिले के 792 गांव, कोरबा नगर निगम के 58 वार्ड और जिले के अन्य जगहों के वार्ड सहित लगभग १००० जगहों में कार्यकारिणी बनायी जायेगी !
३.जिला कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए बहुत से लोगों ने नाम दिए है लगभग १० दिनों में उनके काम का आकलन कर जिला टीम में उनके शामिल होने पर फैसला लिया जायेगा !
४.जिला टीम हर हफ्ते एक बड़ा कार्यक्रम किया करेगी जिसमे लोगों के लिए संघर्ष, भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई, धरना अनशन, प्रदर्शन और जागरूकता अभियान शामिल है !
५.हर हफ्ते जिले का डाटा अपडेट किया जायेगा, जिले के अंदर कि सभी इकाइयां हर हफ्ते डाटा जिला टीम को उपलब्ध कराएंगी, जिसमे नए सदस्य, सक्रिय सदस्य और आय व्यय का ब्यौरा शामिल होगा !
६. एक हफ्ते के भीतर जिला कार्यालय को पूरी तरह से कार्यशील बनाया जायेगा !
१. लगभग सभी कार्यकर्ताओ ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने के पक्ष में वोट किया !
२. तीन महीनो के भीतर कोरबा जिले के 792 गांव, कोरबा नगर निगम के 58 वार्ड और जिले के अन्य जगहों के वार्ड सहित लगभग १००० जगहों में कार्यकारिणी बनायी जायेगी !
३.जिला कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए बहुत से लोगों ने नाम दिए है लगभग १० दिनों में उनके काम का आकलन कर जिला टीम में उनके शामिल होने पर फैसला लिया जायेगा !
४.जिला टीम हर हफ्ते एक बड़ा कार्यक्रम किया करेगी जिसमे लोगों के लिए संघर्ष, भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई, धरना अनशन, प्रदर्शन और जागरूकता अभियान शामिल है !
५.हर हफ्ते जिले का डाटा अपडेट किया जायेगा, जिले के अंदर कि सभी इकाइयां हर हफ्ते डाटा जिला टीम को उपलब्ध कराएंगी, जिसमे नए सदस्य, सक्रिय सदस्य और आय व्यय का ब्यौरा शामिल होगा !
६. एक हफ्ते के भीतर जिला कार्यालय को पूरी तरह से कार्यशील बनाया जायेगा !
Wednesday, 1 May 2013
जिला सम्मेलन
आम आदमी पार्टी कोरबा का जिला सम्मेलन 5 मई दिन रविवार को 10 से 2 बजे तक आदवासी सांस्कृतिक भवन मधु स्वीट्स के बगल निहारिका कोरबा में आयोजित की जायेगी ! जिसमे 3 महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया जायेगा
1 जिला कार्यकारिणी को 25 सदस्यों का बनाया जायेगा !
2 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ना है या नहीं इस पर विचार कर व्यापक रणनीति तैयार की जायेगी !
3 आम आदमी पार्टी कोरबा के कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा !
सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है !कृपया समय पर पहुचे !
Subscribe to:
Posts (Atom)