आम आदमी पार्टी कोरबा के 5 मई को हुए जिला सम्मेलन की कुछ महत्वपूर्ण फैसले -
१. लगभग सभी कार्यकर्ताओ ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने के पक्ष में वोट किया !
२. तीन महीनो के भीतर कोरबा जिले के 792 गांव, कोरबा नगर निगम के 58 वार्ड और जिले के अन्य जगहों के वार्ड सहित लगभग १००० जगहों में कार्यकारिणी बनायी जायेगी !
३.जिला कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए बहुत से लोगों ने नाम दिए है लगभग १० दिनों में उनके काम का आकलन कर जिला टीम में उनके शामिल होने पर फैसला लिया जायेगा !
४.जिला टीम हर हफ्ते एक बड़ा कार्यक्रम किया करेगी जिसमे लोगों के लिए संघर्ष, भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई, धरना अनशन, प्रदर्शन और जागरूकता अभियान शामिल है !
५.हर हफ्ते जिले का डाटा अपडेट किया जायेगा, जिले के अंदर कि सभी इकाइयां हर हफ्ते डाटा जिला टीम को उपलब्ध कराएंगी, जिसमे नए सदस्य, सक्रिय सदस्य और आय व्यय का ब्यौरा शामिल होगा !
६. एक हफ्ते के भीतर जिला कार्यालय को पूरी तरह से कार्यशील बनाया जायेगा !
१. लगभग सभी कार्यकर्ताओ ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव लड़ने के पक्ष में वोट किया !
२. तीन महीनो के भीतर कोरबा जिले के 792 गांव, कोरबा नगर निगम के 58 वार्ड और जिले के अन्य जगहों के वार्ड सहित लगभग १००० जगहों में कार्यकारिणी बनायी जायेगी !
३.जिला कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए बहुत से लोगों ने नाम दिए है लगभग १० दिनों में उनके काम का आकलन कर जिला टीम में उनके शामिल होने पर फैसला लिया जायेगा !
४.जिला टीम हर हफ्ते एक बड़ा कार्यक्रम किया करेगी जिसमे लोगों के लिए संघर्ष, भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई, धरना अनशन, प्रदर्शन और जागरूकता अभियान शामिल है !
५.हर हफ्ते जिले का डाटा अपडेट किया जायेगा, जिले के अंदर कि सभी इकाइयां हर हफ्ते डाटा जिला टीम को उपलब्ध कराएंगी, जिसमे नए सदस्य, सक्रिय सदस्य और आय व्यय का ब्यौरा शामिल होगा !
६. एक हफ्ते के भीतर जिला कार्यालय को पूरी तरह से कार्यशील बनाया जायेगा !
No comments:
Post a Comment