Sunday, 30 June 2013

जिला बैठक आम आदमी पार्टी कोरबा दिनांक 30/06/2013

आज दिनांक 30 जून 2013 रविवार को निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा के लिए सभा आयोजित की गयी :-

१ कोरबा नगरनिगम के सभी 58 वार्डों में 10-12 की एक एक समिति बनाने के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

२ जिला टीम में बहुत से लोग सक्रियता से काम नहीं कर रहे हैं जिससे काफी मुश्किल हो रही है अतः उनके कामों को करने के लिए 

दुसरे लोगो को जिम्मेदारी देना। 

३ अपनी वर्तमान स्थिति में चर्चा करके संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक कार्ययोजना तैयार करना।

४ वर्तमान जिला टीम का विस्तार।


नयी जिला टीम कुछ इस प्रकार है :-


भूपेंद्र जायसवाल - जिला संयोजक 

प्रदीप अग्रवाल - जिला सचिव 

रामजी शर्मा - जिला सहसंयोजक 

दिली कैवर्त - जिला सहसचिव 

अनुभव राकेश - कोषाध्यक्ष 

वासु नरेश,विजय साहू - संगठन कर्ता 

ओम प्रकाश तिवारी,प्रशांत तिवारी,जय सिंह -कार्यक्रम व्यवस्थापक 

प्रकाश सोनी -संपर्क प्रभारी 

कमलेश चंद्राकर, सौरभ गुप्ता - डाटा मेनेजर 

आनंद किशोर देवांगन ,डॉ सब्बरवाल - वित्तीय समिति

Sunday, 16 June 2013

आम आदमी पार्टी कोरबा में लोकपाल स्थापित किया गया|

आम आदमी पार्टी कोरबा के सभी सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में जिले के सभी सक्रिय सदस्यों और पदाधिकारियों के ऊपर लोकपाल बिठाया गया इसके लिए लॉ कॉलेज के प्रिन्सिपाल श्री एच के पासवान जी को सर्वसम्मति से चुना गया है ! अब यहाँ के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों या फिर किसी भी सक्रिय सदस्य के ऊपर कोई भी आम आदमी को अगर शिकायत होंगी तो वो श्री पासवान जी के पास शिकायत करेंगे पासवान जी ३ महीने के भीतर जाँच पूरी करेंगे अगर शिकायत सही पायी जाती है तो उस पदाधिकारी या सक्रिय सदस्य को पार्टी से निष्कासित या निलंबित किया जायेगा !