आम आदमी पार्टी कोरबा के सभी सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति
में जिले के सभी सक्रिय सदस्यों और पदाधिकारियों के ऊपर लोकपाल बिठाया गया इसके
लिए लॉ कॉलेज के प्रिन्सिपाल श्री एच के पासवान जी
को सर्वसम्मति से चुना गया है ! अब यहाँ के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों या फिर
किसी भी सक्रिय सदस्य के ऊपर कोई भी आम आदमी को अगर शिकायत होंगी तो वो श्री
पासवान जी के पास शिकायत करेंगे पासवान जी ३ महीने के भीतर जाँच पूरी करेंगे अगर
शिकायत सही पायी जाती है तो उस पदाधिकारी या सक्रिय सदस्य को पार्टी से निष्कासित
या निलंबित किया जायेगा !
No comments:
Post a Comment