Thursday, 22 August 2013

कटघोरा के वार्ड नं.14 में वार्ड समिति गठित

आम आदमी पार्टी कोरबा द्वारा कटघोरा के वार्ड नं. 14 में वार्ड समिति का निर्माण किया गया,इस सभा में सबसे मजेदार और गौर करने वाली बात ये थी कि वार्ड नं. 14 की पार्षद निर्दलीय जीती है और उनके पति ने ना केवल आम आदमी पार्टी की सदस्यता स्वीकार की बल्कि उन्होंने पदभार लेकर काम को आगे बढ़ाने की इच्छा भी जताई ! वार्ड समिति में निम्नलिखित लोगों ने जिम्मेदारियां ली -
संयोजक - रफ़ी अख्तर
सह संयोजक- विदेश राम
सचिव - अनिल साव
सह सचिव- बुधवार पटेल
कोषाध्यक्ष- शमीम अख्तर
संपर्क प्रभारी- रमजान
कार्यकर्ता संयोजक- दिनेश श्रीवास , इरफानुल हक , विश्राम

No comments:

Post a Comment