Friday, 1 February 2013

यह पार्टी क्यों


पिछले दो साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ जनलोकपाल की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरे !दो साल के इस आन्दोलन ने देश की सभी पार्टियों को बेनकाब कर दिया!इस देश की किसी भी पार्टी से भ्रष्टाचार मुक्त भारत की उम्मीद नहीं की जा सकती !पिछले दो सालों में हमने सब कुछ करके देख लिया !सर्कार से चर्चा की, सभी पार्टियों से प्रार्थना की, उनके सामने गिडगिडाए , धरना दिया,प्रदर्शन किया और तीन बार अनिश्चितकालीन अनशन किया!लेकिन ये पार्टियाँ नहीं माने! बार बार जनता को धोखा देते रहे
अब गिडगिडाने से काम नहीं चलेगा अब इन सभी पार्टियों को सत्ता से उखाड़ कर फेकना होगा!पूरी व्यवस्था बदलनी होगी!हम ये नहीं कह रहे कि जो लोग आज राजनीति में बैठे हैं ,वे सभी भ्रष्ट हैं!हम ये नहीं कह रहे की हम लोग ईमानदार हैं और यदि हम सत्ता में आ गए तो हम सरकार ईमानदारी  से चलाएंगे!हम यह कह रहे हैं कि हमारे देश की राजनितिक व्यवस्था दूषित हो चुकी है और इस व्यवस्था को पूरी तरह से बदलना होगा!ऐसी व्यवस्था हो जिसमे जनता के हाथ में चाबी हो!अतः हम सत्ता हासिल करके सत्ता भोगने नहीं जा रहे! हम सत्ता के केन्द्रों को ध्वस्त करके राजनितिक सत्ता सीधे जनता के हाथ में देने जा रहे हैं!

No comments:

Post a Comment