Friday, 22 February 2013

आम आदमी पार्टी बाल्को केशलपुर ग्राम के लिए संघर्षरत

आम आदमी पार्टी पिछले 7 दिनों से ग्राम पंचायत गुड़मा के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशलपुर के लिए संघर्षरत है ! आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक भूपेन्द्र जायसवाल, बाल्को के सक्रिय कार्यकर्ताओ सहित केशलपुर ग्राम का दौरा किया गया जहा पर बिजली पानी सड़क सहित अन्य समस्याओं का पता चला जिसके लिए एक पत्र तैयार किया गया है जिसको 25/02/2013 को जिलाधीश को सौपा जायेगा , जो कि निम्न है -

प्रति,
    श्रीमान जिलाधीश महोदय
     कोरबा छ. ग.
विषय केशलपुर ग्राम की समस्याओं के समाधान बाबत !
       महोदय,
              निवेदन है कि ग्राम पंचायत गोड़मा के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशलपुर में आज़ादी के 65 सालों बाद भी बिजली नहीं पहुँच पायी है जबकि 10 किलोमीटर के अंदर ही पॉवर प्लांट (बाल्को ) स्थापित है ! एक तरफ सरकार, छत्तीसगढ़ में बिजली सरप्लस होने का दावा करती है और दूसरी तरफ अभी भी हमारा गांव अँधेरे में डूबा हुआ है ! कई बीपीएल परिवारों वाला, आदिवासी बाहुल्य हमारा गांव जंगल के बीच स्थापित है, शाम होते ही साँप जैसे जीवों का खतरा बढ़ जाता है ! बच्चों का अँधेरे में पढ़ना लिखना भी मुश्किल हो जाता है ! 2 बार हम लोग जिलाधीश के समक्ष बिजली की समस्या रख चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ! हमारा गाँव जिस ग्राम पंचायत गोड़मा में आता है वहाँ तक बिजली पहुँच चुकी है और हमें सुनने में आया है कि हमारे ग्राम केशलपुर में भी बिजली लगने का प्रस्ताव पारित हो गया है तथा यहाँ के लिए जो खम्भे गिरने थे वो खम्भे ग्राम केसला में गिर गया है चूँकि हमारा गांव ग्राम केसला का ही अंग माना जाता है लेकिन वह गांव नदी के दूसरी तरफ है ! बिजली की समस्या तो हमारी प्राथमिकता है ही साथ में अन्य तरह कि समस्याओ से भी हमें दो चार होना पड़ता है जैसे ग्राम केसला और केशलपुर के बीच पुल नहीं होने की वजह से बरसात में आवागमन का अवरुद्ध हो जाना, दलदली भूमि होने की वजह से चूँकि अभी गलियां का  कांक्रीटीकरण नहीं हुआ है गलियों का बरसात में कीचड़ हो जाना ! गर्मियों में तालाब का पानी सुख जाता है अतः तालाब का गहरीकरण करना आवश्यक है ! ग्राम केशल पुर में कुल 4 हैंडपंप है जिनमे से 3 खराब हो गए है ! यहाँ लगभग सभी परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजार रहे है लेकिन केवल कुछ ही लोगों का बीपीएल कार्ड बना है ! ये सारी समस्याएं 27/04/2012 के ग्राम सुराज अभियान में पंजीकृत कराई गई थी लेकिन उनमें से एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है !
     अतः हमारी निम्नलिखित समस्याओं का जल्दी ही उपाय करने की कृपा करे जो कि अतिआवश्यक है 
   १. ग्राम पंचायत गोड़मा के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशलपुर में बिजली की सुविधा उपलब्ध करावे !
२. ग्राम केसला और केशलपुर के बीच पुल का निर्माण !
३. खराब हुए 3 हैण्डपम्पो की मरम्मत !
४. तालाब का गहरीकरण !
५. गली का कांक्रीटीकरण !
६.      जिन परिवारों को बीपीएल कार्ड नहीं मिल पाया है उन्हें बीपीएल कार्ड उपलब्ध करावे !
            हमारी उपरोक्त समस्याओं पर 15 दिनों के भीतर कोई कार्यवाही ना होने की स्थिति में हम सभी गांववाले आन्दोलन पर बैठ जायेंगे !
       
  धन्यवाद
  दिनांक 25/02/2013                                                                                   आवेदक
                                                                                      समस्त ग्रामवासी ग्राम केशलपुर
संलग्न- 27/04/2012 ग्राम सूरज अभियान की प्रति        ग्राम पंचायत गोड़मा विकासखंड कोरबा                                   

No comments:

Post a Comment