आज
दिनांक 25/03/2013 को सुबह जब डीपीएस स्कूल जमनीपाली कोरबा द्वारा
स्कूल परिसर के अंदर पुस्तक कॉपी और स्टेशनरी सामान बेचे जाने की खबर आम आदमी
पार्टी के कार्यकर्ताओ को लगी तो कार्यकर्ता स्कूल के गेट के सामने खड़े होकर इस चीज़
का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताया चूँकि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार किसी
भी स्कूल द्वारा स्कूल परिसर के अंदर पुस्तक कॉपी या स्टेशनरी सामान बेचना
गैरकानूनी है ! आजकल प्रायः सभी निजी स्कूल इसी तरह के कार्यों में लगे हुए है !
शिक्षा के मंदिर का मार्केटिंग एजेंसी के रूप में दुरूपयोग किया जा रहा है ! आम
आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा सबूत के लिए कुछ अभिभावकों का विडियो
रिकॉर्डिंग भी किया गया है ! इसके पहले जिला कोरबा के जिला शिक्षाधिकारी को भी
ज्ञापन दिया जा चूका है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ! पहले भी डीपीएस
स्कूल जमनीपाली कोरबा के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बिना रसीद के फॉर्म बेचे जाने का
ठोस सबूत प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही की मांग रखी थी लेकिन प्राप्त जानकारी के
अनुसार अभी तक उस स्कूल के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है ! आम आदमी पार्टी सभी
अभिभावकों से अनुरोध करती है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा किये जा रहे सभी गलत कार्यों
का पुरजोर विरोध करिये आम आदमी पार्टी हर कदम आपके साथ खड़ी रहेगी ! आम आदमी पार्टी
कोरबा का अगला कदम जिले के सभी निजी स्कूल में शिक्षा के अधिकार कानून का कड़ाई से
पालन कराना है, जनता से सहयोग की अपेक्षा रखते है !
Monday, 25 March 2013
Sunday, 24 March 2013
केजरीवाल जी के समर्थन में एकदिवसीय उपवास एवं बाइक रैली
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के आन्दोलन के समर्थन में 23 मार्च को आम आदमी पार्टी कोरबा के कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय सांकेतिक उपवास रखा और शाम ४ बजे बाइक रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया!पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोर शोर से इस अनशन में अपनी भूमिका निभाई!बाइक रैली सुभाष चौक से लेकर कोसाबाड़ी निहारिका से कोरबा मुख्यमार्ग होते हुए सितामणि चौक गयी, वहां शःहेद भगतसिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी और कार्यक्रम का समापन किया गया!
Monday, 18 March 2013
एक अपील आम आदमी पार्टी कोरबा द्वारा
जैसा कि आप सब लोगों को पता चल ही गया होगा कि २३ मार्च से अरविन्द जी और अन्ना जी दिल्ली में अनशन में बैठने वाले है! नाजायज बिजली और पानी बिल के खिलाफ सविनय अवज्ञा आन्दोलन कि शुरुआत की जा रही है ! हमारी सरकार से कोई मांग नहीं है लेकिन जनता से अपेक्षा रखते है कि वो इस लड़ाई में खुलकर आगे आए, ये लड़ाई जनता के मन से डर हटाने के लिए है ! जिस देश की जनता डरी हुई हो वो देश कैसे तरक्की कर सकता है ? दिल्ली की जनता से आग्रह है कि वो बिजली और पानी का बिल आधा चुकाए !
कोरबावासियों से हमारा आह्वाहन है की २३ मार्च को सुभाष चौक कोरबा में सुबह १० बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इकट्ठा हो और अरविन्द जी और अन्ना जी की इस ऐतिहासिक कदम का साथ दे और साथ ही सभी सरकारों को ये सन्देश जाए की आम आदमी आज जाग गया है, आम आदमी आज तैयार हो गया है हर अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ने के लिए ! २३ मार्च को ही शाम ४ बजे एक रैली निकाली जायेगी कोसाबाड़ी से सीतामड़ी तक, इसमें लोगों को हर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े होने और आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया जायेगा आम आदमी पार्टी उनका हर कदम पर साथ देगी !
ऐ घर पे बैठे तमाशबीन लोग
लुट रहा है मुल्क, कब तलक रहोगे खामोश
शिकवा नहीं है उनसे, जो है बेखबर
पर तु तो सब जानता है, मैदान में क्यों नहीं रहा उतर
क्या ये मुल्क तेरा नहीं,या तु यहाँ रहता नहीं
दिखा दे आज दुनिया को, जिंदा है तु मुर्दा नहीं
घर के अंदर चीखने से, कुछ भी ना बदल पायेगा
आवाज़ वही खत्म हो जायेगी ,कोई सुन भी ना पायेगा
क्यों रोकता है अपने कदम, है तुझे किसका डर
इस लुट का तो हो रहा, तेरे घर पर भी असर
बुजदिली तुझमे भरी,या मुल्क से प्यार नहीं
इंतज़ार है खुदा का,या गद्दारी में हो शामिल कहीं
हौसलेवालों पर ही बरसती है खुदा की रहमत
एक कदम बढ़ाया ही नहीं, और कोसता है अपनी किस्मत
अगर प्यार है मुल्क से, तो अदा करो इसका नमक
कन्याकुमारी से दिल्ली तक, भर दो पूरा सड़क
जय हिंद ! वंदे मातरम !
विनीत
भूपेन्द्र जायसवाल
जिला संयोजक आम आदमी पार्टी कोरबा
कोरबावासियों से हमारा आह्वाहन है की २३ मार्च को सुभाष चौक कोरबा में सुबह १० बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इकट्ठा हो और अरविन्द जी और अन्ना जी की इस ऐतिहासिक कदम का साथ दे और साथ ही सभी सरकारों को ये सन्देश जाए की आम आदमी आज जाग गया है, आम आदमी आज तैयार हो गया है हर अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ने के लिए ! २३ मार्च को ही शाम ४ बजे एक रैली निकाली जायेगी कोसाबाड़ी से सीतामड़ी तक, इसमें लोगों को हर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े होने और आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया जायेगा आम आदमी पार्टी उनका हर कदम पर साथ देगी !
ऐ घर पे बैठे तमाशबीन लोग
लुट रहा है मुल्क, कब तलक रहोगे खामोश
शिकवा नहीं है उनसे, जो है बेखबर
पर तु तो सब जानता है, मैदान में क्यों नहीं रहा उतर
क्या ये मुल्क तेरा नहीं,या तु यहाँ रहता नहीं
दिखा दे आज दुनिया को, जिंदा है तु मुर्दा नहीं
घर के अंदर चीखने से, कुछ भी ना बदल पायेगा
आवाज़ वही खत्म हो जायेगी ,कोई सुन भी ना पायेगा
क्यों रोकता है अपने कदम, है तुझे किसका डर
इस लुट का तो हो रहा, तेरे घर पर भी असर
बुजदिली तुझमे भरी,या मुल्क से प्यार नहीं
इंतज़ार है खुदा का,या गद्दारी में हो शामिल कहीं
हौसलेवालों पर ही बरसती है खुदा की रहमत
एक कदम बढ़ाया ही नहीं, और कोसता है अपनी किस्मत
अगर प्यार है मुल्क से, तो अदा करो इसका नमक
कन्याकुमारी से दिल्ली तक, भर दो पूरा सड़क
जय हिंद ! वंदे मातरम !
विनीत
भूपेन्द्र जायसवाल
जिला संयोजक आम आदमी पार्टी कोरबा
आम आदमी पार्टी दर्री जमनीपाली इकाई कि कार्यकारिणी गठित
दिनांक १७/०३/२०१३ को प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास बैठक आयोजित कर दर्री जमनीपाली कार्यकारिणी का गठन किया गया जहाँ पर बहुत सारे सक्रिय सदस्यों के साथ ही जिला संयोजक भूपेन्द्र जायसवाल, जिला सचिव प्रदीप अग्रवाल, जिला संपर्क प्रभारी विक्रम मरकाम और विशिष्ट अतिथि के रूप में बांकी के अमित अग्रवाल जी उपस्थित रहे ! जिसमे निम्नलिखित लोगों को पदभार दिया गया -
संयोजक - संतोष ठाकुर
सह संयोजक - श्रीमती जयश्री शेष
सचिव - जावेद अली
सह सचिव - माजिद कुट्टी
कोषध्यक्ष - अभिनव शर्मा
संपर्क प्रभारी - अंकित जायसवाल
कार्यकर्ता संयोजक - सुजीत कुमार गुप्ता
कार्यकर्ता संयोजक युवा - दीपक सोनवानी
मीडिया मेनेजर - जय शंकर गुप्ता
वेबसाइट मेनेजर - नितिन सोनी
संयोजक - संतोष ठाकुर
सह संयोजक - श्रीमती जयश्री शेष
सचिव - जावेद अली
सह सचिव - माजिद कुट्टी
कोषध्यक्ष - अभिनव शर्मा
संपर्क प्रभारी - अंकित जायसवाल
कार्यकर्ता संयोजक - सुजीत कुमार गुप्ता
कार्यकर्ता संयोजक युवा - दीपक सोनवानी
मीडिया मेनेजर - जय शंकर गुप्ता
वेबसाइट मेनेजर - नितिन सोनी
Saturday, 16 March 2013
Tuesday, 5 March 2013
आम आदमी पार्टी कोरबा के रजगामार इकाई का गठन
दिनांक ०४/०३/२०१३ को रजगामार में बैठक आयोजित कर रजगामार कार्यकारिणी का गठन किया गया ! जिला संयोजक भूपेन्द्र जायसवाल और बाल्को मंडल संयोजक राधे श्याम की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया ! जिसमे निम्नलिखित लोगों को पदभार दिया गया -
संयोजक - ओम प्रकाश सोनी
सह संयोजक - अरविन्द जांगडे
सचिव - राजेश साहू
सह सचिव - संतोष पटेल
संपर्क प्रभारी - नवल सिंह बंजारे
मीडिया मेनेजर - इश्वर साहू
कार्यकर्ता संयोजक - श्रवण श्रीवास, जोगेन्द्र कुमार खूंटे
कार्यकर्ता संयोजक युवा - राकेश कुमार बघेल, छवि कुमार रात्रे
आम आदमी पार्टी कोरबा स्कूलों के व्यवसायीकरण के खिलाफ
डी.पी.एस. स्कुल जमनीपाली के द्वारा 10/- कीमत के एडमिसन फार्म को 1200/- में बेचा जा रहा है साथ ही इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है, फॉर्म में कोई सीरियल न. भी नहीं है ताकि पता न चले कितने फॉर्म बेचे गएँ हैं न ही फॉर्म में फॉर्म का मूल्य अंकित है, जहाँ 100 सिट है वहां लगभग 1000 form बेचे जायेंगे , केवल एक क्लास की फॉर्म बेचकर १२ लाख की काली कमाई कर लेंगे, इसका कोई भी रिकॉर्ड नहीं होगा , आम आदमी पार्टी के पास इस धांधली की पूरी विडिओ रिकॉर्डिंग है, जिसे जल्द ही यूट्यूब व फेसबुक पर शेयर किया जायेगा. अभिभावकों से अपील है बिना डरें इसका विरोध करें, आम आदमी पार्टी आपके साथ खड़े होगी
स्कूल के प्रिंसिपल ने हिंदी मीडियम स्कूलों के लिए गलत शब्दों का भी इस्तेमाल किया, उन्होंने कहा "ये कोई गली मोहल्ले का महात्मा गाँधी मेमोरियल स्कूल नहीं है
स्कूल के प्रिंसिपल ने हिंदी मीडियम स्कूलों के लिए गलत शब्दों का भी इस्तेमाल किया, उन्होंने कहा "ये कोई गली मोहल्ले का महात्मा गाँधी मेमोरियल स्कूल नहीं है
Saturday, 2 March 2013
आम आदमी पार्टी पाली कार्यकारिणी का गठन
दिनांक ०१/०३/२०१३ को यादव भवन नया बस स्टैंड पाली में बैठक आयोजित कर पाली की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे जिला संयोजक भूपेन्द्र जायसवाल जिला सचिव प्रदीप अग्रवाल और कोषाध्यक्ष श्रीमती रेनू जायसवाल उपस्थित रहे ! विभिन्न लोगों को पदभार दिया गया जो निम्न है -
संयोजक - इन्द्र राज बतरा
सह संयोजक - जयपाल विनायक
सचिव - ओम प्रकाश चंद्रा
सह सचिव - अजय कुमार जायसवाल
कोषाध्यक्ष - रामफल पटेल
संपर्क प्रभारी - अंशुमान पाण्डेय
वेबसाइट मेनेजर - शिव कुमार साहू
आम आदमी पार्टी छुरी कार्यकारिणी का गठन
दिनांक २८/०२/२०१३ को आम आदमी पार्टी कोरबा द्वारा बैठक आयोजित कर छुरी कार्यकारिणी का गठन किया गया ! जो निम्नलिखित है -
संयोजक - च्नाद्रकांत मिश्रा
सचिव - लोकपाल सिंह
कोषाध्यक्ष - लक्ष्मी कुमार देवांगन
संपर्क प्रभारी - जीवन सिंह राजपूत
संयोजक - च्नाद्रकांत मिश्रा
सचिव - लोकपाल सिंह
कोषाध्यक्ष - लक्ष्मी कुमार देवांगन
संपर्क प्रभारी - जीवन सिंह राजपूत
Subscribe to:
Posts (Atom)