दिनांक ०१/०३/२०१३ को यादव भवन नया बस स्टैंड पाली में बैठक आयोजित कर पाली की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे जिला संयोजक भूपेन्द्र जायसवाल जिला सचिव प्रदीप अग्रवाल और कोषाध्यक्ष श्रीमती रेनू जायसवाल उपस्थित रहे ! विभिन्न लोगों को पदभार दिया गया जो निम्न है -
संयोजक - इन्द्र राज बतरा
सह संयोजक - जयपाल विनायक
सचिव - ओम प्रकाश चंद्रा
सह सचिव - अजय कुमार जायसवाल
कोषाध्यक्ष - रामफल पटेल
संपर्क प्रभारी - अंशुमान पाण्डेय
वेबसाइट मेनेजर - शिव कुमार साहू
बहुत अच्छी बात है हम भी आप लोगों के साथ हैं। जब तक देश की व्यवस्था बदल ना दें रुकना नहीं है हमें। जय हिन्द जय भारत।
ReplyDelete