आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल के आन्दोलन के समर्थन में 23 मार्च को आम आदमी पार्टी कोरबा के कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय सांकेतिक उपवास रखा और शाम ४ बजे बाइक रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया!पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोर शोर से इस अनशन में अपनी भूमिका निभाई!बाइक रैली सुभाष चौक से लेकर कोसाबाड़ी निहारिका से कोरबा मुख्यमार्ग होते हुए सितामणि चौक गयी, वहां शःहेद भगतसिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी और कार्यक्रम का समापन किया गया!
No comments:
Post a Comment