आज
दिनांक 25/03/2013 को सुबह जब डीपीएस स्कूल जमनीपाली कोरबा द्वारा
स्कूल परिसर के अंदर पुस्तक कॉपी और स्टेशनरी सामान बेचे जाने की खबर आम आदमी
पार्टी के कार्यकर्ताओ को लगी तो कार्यकर्ता स्कूल के गेट के सामने खड़े होकर इस चीज़
का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताया चूँकि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार किसी
भी स्कूल द्वारा स्कूल परिसर के अंदर पुस्तक कॉपी या स्टेशनरी सामान बेचना
गैरकानूनी है ! आजकल प्रायः सभी निजी स्कूल इसी तरह के कार्यों में लगे हुए है !
शिक्षा के मंदिर का मार्केटिंग एजेंसी के रूप में दुरूपयोग किया जा रहा है ! आम
आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा सबूत के लिए कुछ अभिभावकों का विडियो
रिकॉर्डिंग भी किया गया है ! इसके पहले जिला कोरबा के जिला शिक्षाधिकारी को भी
ज्ञापन दिया जा चूका है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ! पहले भी डीपीएस
स्कूल जमनीपाली कोरबा के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बिना रसीद के फॉर्म बेचे जाने का
ठोस सबूत प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही की मांग रखी थी लेकिन प्राप्त जानकारी के
अनुसार अभी तक उस स्कूल के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है ! आम आदमी पार्टी सभी
अभिभावकों से अनुरोध करती है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा किये जा रहे सभी गलत कार्यों
का पुरजोर विरोध करिये आम आदमी पार्टी हर कदम आपके साथ खड़ी रहेगी ! आम आदमी पार्टी
कोरबा का अगला कदम जिले के सभी निजी स्कूल में शिक्षा के अधिकार कानून का कड़ाई से
पालन कराना है, जनता से सहयोग की अपेक्षा रखते है !
No comments:
Post a Comment